बलरामपुर

कलेक्टर ने मेडिकल मोबाईल यूनिट को दिखाई झंडी
10-Jan-2025 10:17 PM
कलेक्टर ने मेडिकल मोबाईल यूनिट को दिखाई झंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 10 जनवरी। कलेक्टर  राजेंद्र कटारा ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयुष विभाग द्वारा संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  रेना जमील, सहित सबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 इस मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा का विस्तार करते हुए  ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को घर के समीप स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मेडिकल मोबाईल यूनिट के द्वारा निर्धारित दिवसों में जिले के चिन्हांकित ग्राम में जाकर ग्रामीणों को ईलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मेडिकल मोबाईल यूनिट विकासखंड कुसमी अंतर्गत सोनबरसा, नवाडीहकला, बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत सीतारामपुर पारा, कण्डा, चिलमा, दहेजवार, तुराडीह, टांगरमहरी ग्रामों को कवर करेगी।


अन्य पोस्ट