बलरामपुर

पुजारी को बैगा ने त्रिशूल लेकर मारने दौड़ाया, एसपी कार्यालय में शिकायत
06-Jan-2025 9:35 PM
पुजारी को बैगा ने त्रिशूल लेकर मारने दौड़ाया, एसपी कार्यालय में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 6 जनवरी। बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध प्राचीन धार्मिक स्थल बाबा बच्छराज कुंवर धाम में बैगा के द्वारा पुजारी को त्रिशूल लेकर मारने के लिए दौड़ाने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पुजारी ने मामले की शिकायत बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है।

घटना के बाद से पुजारी काफी डरे-सहमे हुए हैं। पिछले चार दिनों से हनुमान मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर में पूजा-पाठ भी नहीं हुई है। अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

पुजारी संतोष पाठक ने कहा कि वह बाबा बच्छराज कुंवर धाम स्थित हनुमान मंदिर और राधाकृष्ण मंदिर में लंबे समय से बतौर पुजारी पूजा कराते रहे हैं, वहां केंदूल बैगा पी-खाकर मंदिर में गाली-गलौज कर रहा था और अन्य कुछ लोगों के उकसावे पर मुझे मारने के लिए त्रिशूल लेकर दौड़ाया था। हमने इसकी शिकायत स्थानीय टीआई से की थीस साथ ही थाने में जाकर आवेदन भी दिया था, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि एक तारीख को वह बच्छराज कुंवर धाम के हनुमान मंदिर में पूजा करने गए थे, इस दौरान उन्होंने शंख बजाया तो वहां मौजूद अन्य बैगा लोगों ने उन्हें शंख बजाने से मना किया और मुझे वहां से भगाने लगे। मैंने बलरामपुर एसपी से कार्रवाई की मांग को लेकर यहां आया हूं।

इस संबंध में चलगली थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज का कहना है कि दोनों पक्षों में आपसी विवाद हुआ था। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट