बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 जनवरी। रामानुजगंज प्रवास के दूसरे दिन कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा 16 करोड़ 39 लाख से भी अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया गया।
उन्होंने रामानुजगंज गांधी मैदान में 123.10 लाख के 20 कार्यों का शिलान्यास एवं 331 लाख की राशि से 84 कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें खिलाडिय़ों की सुविधा विस्तार हेतु लागत राशि 99.65 लाख का स्टेडियम निर्माण एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न कार्य जिसकी लागत राशि 2 करोड़ 31लाख रुपए का कार्यों का लोकार्पण कार्य शामिल है। साथ मंत्री श्री नेताम के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अंतर्गत 901.60 लाख रुपए की राशि से 28 हाट बाजार निर्माण,283.60 लाख रुपए की लागत राशि से 5400 मीट्रिक टन गोदाम (महावीरगंज) में निर्माण कुल 1185.20 लाख की राशि के कार्य का भूमिपूजन किया गया।


