बलरामपुर

बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
05-Jan-2025 9:06 PM
बीजापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 5 जनवरी। बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में रामानुजगंज पत्रकार कल्याण संघ के पत्रकारों ने रामानुजगंज थाना प्रभारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों ने कहा कि यदि हमारी छ: सूत्रीय मांगे पूरी नहीं हुई तो हम अनिश्चितकालीन चक्काजाम करेंगे।

ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से रामानुजगंज के पत्रकार व्यथित हैं। हमारी संवेदनाएं साथी पत्रकार मुकेश और उनके परिवारवालों के साथ है। पत्रकार कल्याण संघ रामानुजगंज के हम सभी पत्रकार कड़ी कार्रवाई के साथ छ: सूत्रीय मांग कर रहे हंै।

पत्रकारों की मांग है कि बीजापुर सहित बस्तर संभाग में सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां हैं, उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित किया जाए। हत्या में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर फांसी की सजा हो।

सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवान को हटाया जाए। सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द किया जाए, सभी बैंक खाते, पासपोर्ट सील किए जाए।घटना स्थल चट्टान पारा में बने अवैध बाड़ा को तत्काल नेस्तनाबूद किया जाए, गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील किया जाए तथा गाडिय़ों के साथ राजसात की कार्रवाई की जाए। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए। अगर उक्त मांगे पूरी नहीं होती है तो जिले में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा।मौके पर पत्रकार मनोज तिवारी,उज्जवल तिवारी, विकास दुबे यशपाल दुबे सुनील पासवान/ मनी/विष्णु पांडेय, विकास केसरी ,मितेश केसरी ,पीयूष गुप्ता, नंदू कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट