बलरामपुर

नये साल के पहले दिन पल्टन घाट में उमड़े पर्यटक
01-Jan-2025 10:22 PM
नये साल के पहले दिन पल्टन घाट में उमड़े पर्यटक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 1 जनवरी। रामानुजगंज में साल 2025 के पहले दिन नये वर्ष का उत्साह लोगों के बीच देखने को मिला, जहां शहर के नजदीक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पल्टन घाट में पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

नये साल के पहले दिन रामानुजगंज शहर के नजदीक कन्हर नदी के बीच प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पल्टन घाट पर आसपास के क्षेत्रों सहित झारखंड, बिहार और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग प्रकृति के मनोरम दृश्य का नजारा लेने अपने परिवार के साथ पहुंचे।

नये साल के पहले दिन सुबह से ही शहर के मां महामाया मंदिर, पहाड़ी मंदिर, राम मंदिर, शिव मंदिर में लोग दर्शन-पूजन कर भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे। शहर के वन वाटिका पार्क में भी बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचे। इस दौरान दिनभर वन वाटिका पर्यटकों से गुलजार रहा।


अन्य पोस्ट