बलरामपुर

रामानुजगंज-वाड्रफनगर में घाट की मांग, मंत्री को पत्र
26-Dec-2024 8:41 PM
रामानुजगंज-वाड्रफनगर में घाट की मांग, मंत्री को पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 26 दिसंंबर। रामानुजगंज से वाड्रफनगर जाने वाले मार्ग पर स्टेट हाईवे में पलटन घाट के पास के अंधे मोड़ को  कटिंग करके सुधारा जाना अति आवश्यक है क्योंकि यहां पर आए दिन कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

इस संबंध में  नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता के द्वारा कृषि मंत्री राम विचार नेताम को पत्र लिखकर आग्रह किया गया। जिसके परिपेक्ष्य में मंत्री ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर तत्काल घाट कटिंग किए जाने एवं अन्य आवश्यक सुधार कराए जाने हेतु लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा।

 विभाग में पत्र प्रेषित करने के दौरान नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री अश्वनी गुप्ता भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट