बलरामपुर
रामानुजगंज, 21 दिसंंबर। रामानुजगंज मुस्लिम समुदाय ने अपनी नई अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष (सदर) के रूप में मो. रागिब खान का स्वागत किया है। यह नियुक्ति पूर्व सदर रुस्तम खान के निधन के बाद की गई। शुक्रवार को जामा मस्जिद रामानुजगंज में मुस्लिम समुदाय की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस विषय पर चर्चा की गई।
बैठक में मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ एवं युवा सदस्य उपस्थित थे। चर्चा के दौरान सभी ने सर्वसम्मति से मो. रागिब खान को अंजुमन कमेटी रामानुजगंज का अध्यक्ष निर्विरोध चुना। यह निर्णय मो. रागिब खान की नेतृत्व क्षमता और उनके पिता रुस्तम खान की छवि को देखते हुए लिया गया।
बैठक में उपस्थित लोगों में जमरुद्दीन मंसूरी, शब्बीर अंसारी, बिलाल अंसारी, खलीक अंसारी, शमीम खान, रहमत मंसूरी, फिरोज अंसारी, सद्दाम मंसूरी, तौकीर राजा, नौशाद खलीफा, खुर्शीद आलम, मुमताज खान, सनाउल्लाह खलीफा, मो तेज, अरबाज, शाहबाज खान, और उरूज खान शामिल थे। सभी ने मो. रागिब खान को बधाई दी और उनके नेतृत्व में समुदाय के विकास की उम्मीद जताई।
मुस्लिम समुदाय में सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बनने पर मो. रागिब खान ने अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने का वचन दिया और समुदाय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया।
इस नई नियुक्ति से रामानुजगंज के मुस्लिम समुदाय और विशेष रूप से युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने इस अवसर पर एक दूसरे को मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया।


