बलरामपुर

गुरु घासीदास जयंती पर निकाली रैली
19-Dec-2024 10:40 PM
गुरु घासीदास जयंती पर निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,19 दिसंंबर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में  गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। शहर में  रैली भी निकाली गई और सभी लोगों को बाबा गुरु घासीदास के विचारों पर चलने का संदेश दिया गया। पंथी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ साथ ही दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर बताया गया कि गुरू घासीदास जी सत्य अहिंसा और मानवता के ध्वजवाहक थे, उन्होंने ऊंच-नीच का भेद मिटाने के लिए मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया था।  बाबा  गुरु घासीदास के सभी विचार वर्तमान समय में भी समाज के बीच काफी प्रासंगिक है। कार्यक्रम के समापन पर स्मृति चिह्न एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन ने समाज के युवाओं के नाम बाबाजी के संदेश को रखा। कार्यक्रम में जीडी गेण्डरे, रोहित बंजारे, चंचल मिरी, रेशम डहरिया, पवन पाटले, विक्रांत जांगड़े, नामदेव बारले, चन्द्र कुर्रे, संजय कुर्रे, महेंद्र प्रेम बंजारे, हरप्रसाद टंडन, राजू नवरंग, राजकुमार राय, विनोद कुर्रे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग शामिल हुए।


अन्य पोस्ट