बलरामपुर
हाथी का शव मिला, जांच शुरु
19-Dec-2024 10:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,19 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के छतवा गांव में एक नर हाथी का शव मिलने से हडक़ंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद रेंजर, डीएफओ समेत वन विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए है।
फिलहाल हाथी की मौत किस वजह से हुई, इसका पता नहीं चल पाया है। वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है, इधर शव का पीएम भी करवाया जा रहा है। हाथी की मौत प्राकृतिक है, बीमारी या किसी दुर्घटना से हुई है। इस विषय में वन विभाग गहन जांच कर रही है।
वन विभाग का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा। फिलहाल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


