बलरामपुर

छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
18-Dec-2024 9:35 PM
छात्राओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 18 दिसंबर। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनावल स्कूल के शिक्षक मोहम्मद शाहिद को छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने के आरोप में सनवाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सनावल स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहम्मद शाहिद के द्वारा स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं के साथ छेड़छाड़ एवं अश्लील हरकत करने की परिजनों को जानकारी मिली।

जिस पर 17 दिसंबर को थाना सनावल में पीडि़त छात्राओं के परिजन द्वारा लिखित शिकायत आवेदन देने पर सनावल पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक के विरुद्ध थाना सनावल में पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना सनावल पुलिस के द्वारा अपराध की गंभीरता को को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद रामानुजगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट