बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 17 दिसंंबर। रामानुजगंज से बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर स्थिति को ध्यान में रखते हुए रामानुजगंज के एक्टिविस्ट राहुलजीत सिंह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हंै।
रामानुजगंज से बलरामपुर तक सडक़ में इतने गहरे गड्ढे हैं, जिसके कारण आवागमन को लेकर लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मीडिया से बातचीत के दौरान राहुलजीत ने बताया कि, एनएच 343 से होकर मंत्री और अधिकारी लगातार गुजर रहे हैं। हालत पता होने के बाद भी वे चुप है। एनएच 343 की जर्जर हालत को लेकर लोग काफी आक्रोशित है। मेरा उद्देश्य अब परिवर्तन लाना है। मेरा अनशन सडक़ की मरम्मत को लेकर है। अभी जो एनएच की स्थिति है उसको बेहतर किया जाए। जानलेवा गड्ढों को भरा जाएं।
उन्होंने कहा-अनशन का उद्देश्य सरकार का ध्यान इस ओर केंद्रित करना है और जब तक इस मांग को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक मैं अनशन पर बैठा रहूंगा।


