बलरामपुर

उठाव नहीं, धान खरीदी प्रभावित
15-Dec-2024 8:29 PM
उठाव नहीं, धान खरीदी प्रभावित

रामानुजगंज, 15 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति महावीरगंज के धान उपार्जन केन्द्र महावीरगंज में अब तक 12576.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। उपार्जन केन्द्र महावीरगंज का बफर लिमिट 12400 क्विंटल है, जिसका अब तक कोई भी उठाव नहीं हुआ है, जिससे धान खरीदी में परेशानी हो रही है साथ ही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी भी प्रभावित हो रही है। समिति के द्वारा तत्काल धान की उठाव करने की मांग की जा रही है।


अन्य पोस्ट