बलरामपुर

चिराग परियोजना, पोषण सखियों का आवासीय प्रशिक्षण
15-Dec-2024 8:28 PM
चिराग परियोजना, पोषण सखियों का आवासीय प्रशिक्षण

बलरामपुर, 15 दिसंंबर। चिराग परियोजना अंतर्गत सामुदायिक संवर्ग पोषण सखियों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ।

उप संचालक कृषि जिला बलरामपुर के तत्वावधान से रामानुजगंज वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भवन में चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखी प्रशिक्षण पर तीन दिवसीय न्युट्रिशन एवं एसबीसीसी के तहत ग्राम स्तर पर पोषण आहार विविधता संतुलित आहार कृषि एवं पोषण पर ग्रामीण आदिवासी परिवार में जागरूकता के लिए समाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन के लिए आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक कोर्डिनेटर कृष्ण मोहन मिश्रा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजकुमार गुप्ता एल एस सुपरवाइजर हंसा साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी देवधारी धुर्वे धर्मेन्द्र टोप्पो  राकेश यादव जगलाल एक्का विनित लकड़ा विजय गुप्ता एवं चयनित पोषण सखियां मौजूद रहीं।


अन्य पोस्ट