बलरामपुर

बेहतर कार्य के लिए प्रतीक सिंह सम्मानित
12-Dec-2024 8:55 PM
बेहतर कार्य के लिए प्रतीक सिंह सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 दिसंबर। बीते दिनों नई दिल्ली भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट एवं अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

इस दौरान रामानुजगंज निवासी एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक सिंह को तेलंगाना राज्य प्रभारी के रूप में बेहतर कार्य के लिए कन्हैया कुमार एवं  राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं उनके कार्य की सराहना की गई।

 प्रतीक सिंह ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि देश के विभिन्न राज्यों में मेरी पहचान रामानुजगंज नगर से है। एनएसयूआई में महाविद्यालय स्तर से राजनीति की शुरुआत करते हुए मुझे राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका मिला, वहीं आठ माह पूर्व तेलंगाना राज्य के संगठन के प्रभारी के रूप में मुझे कार्य करने का मौका मिला जहां मैं एनएसयूआई के सदस्यता अभियान में अब तक सबसे अधिक सदस्य बनाया तो वहीं एनएसयूआई के द्वारा छात्रहित में कई कार्यक्रम कराया, जिसकी सराहना राष्ट्रीय प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा की गई।

हैदराबाद विवि में पहली बार जीती एनएसयूआई , डीयू में भी सात साल बाद लहराया परचम

हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में प्रतीक सिंह के नेतृत्व में पहली बार सेंट्रल पैनल में एनएसयूआई ने एक पद पर जीत हासिल की। साथ ही देश के सबसे बड़े दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी के नेतृत्व में प्रतीक सिंह ने दिल्ली के कॉलेजों में 15 दिन लगातार मेहनत किया, जिसका परिणाम सात साल बाद एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद सहित संयुक्त सचिव के पद पर जीत हासिल की।


अन्य पोस्ट