बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 दिसम्बर। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों, विभागीय योजनाओं, धान खरीदी, राजस्व प्रकरण, आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समय-सीमा की बैठक के बाद जनदर्शन में आमजनों की समस्याओं से कलेक्टर अवगत हुए।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में हो रही धान खरीदी की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी करें।
कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन चौपाल, जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों, राजस्व प्रकरणों में आवेदनों के निराकरण की अद्यतन जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने फाइलों के संधारण के साथ ही समानांतर रूप से पोर्टल में एंट्री करने के निर्देश दिये।
समय-सीमा की बैठक पश्चात् कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्री कटारा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनसे प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर आर. एन. पाण्डेय सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


