बलरामपुर
बलरामपुर, 3 दिसंंबर। बलरामपुर जिले के तातापानी गांव के रहने वाले भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान दिलीप रोहित अपने गृह ग्राम में सोमवार को पहुंचे,जहां उनका भव्य तरीके से फूल-मालाएं पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया गया। बलरामपुर शहीद पार्क में शहीद जवानों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया, साथ ही बाइक रैली भी निकाली गई।
बलरामपुर जिले के तातापानी गांव में मध्यम वर्गीय परिवार में रहने वाले इंडियन आर्मी के रिटायर्ड जवान दिलीप रोहित की साल 2003 में इंडियन आर्मी में ज्वाइनिंग हुई थी। उस समय उनकी उम्र महज 22 साल थी। अब करीब 22 साल तक देश के विभिन्न राज्यों में बॉर्डर पर अपनी सेवाएं देने के बाद बीते 30 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से मेजर के पद से रिटायर हुए, जिसके बाद दो दिसंबर को अपने गृह ग्राम तातापानी पहुंचे।
स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही परिवार के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने गोवा पुने जम्मु कश्मीर अंबाला अनंतनाग सहित अन्य राज्यों में देश की सेवा में तैनात रहे हैं।


