बलरामपुर

विश्व एड्स दिवस पर साक्षरता शिविर
02-Dec-2024 7:51 PM
 विश्व एड्स दिवस पर साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,2 दिसंबर। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पोस्ट मैट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज,  लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज,  अवधेश गुप्ता, पैनल अधिवक्ता, जेल लीगल एड क्लिनिक रामानुजगंज, छात्रावास के अधीक्षक, पीएलवी एवं छात्रावास के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

 शिविर में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज ने कहा कि हर साल 1 दिसंबर को दुनियाभर में वल्र्ड एड्स डे मनाया जाता है। ऐसा दिन जब लोगों को एचआईवी और एड्स के प्रति जागरुक किया जाता है। बीमारी से हो रही मौतों को याद कर लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरुकता फैलाई जाती है। जिससे कि एड्स से पीडि़त होने के बाद भी लोग नॉर्मल लाइफ जी सकें। साल 2024 की वर्ल्ड एड्स डे की थीम सही रास्ता अपनाएँ,मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार है।

लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज द्वारा उपस्थित समस्त छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है, इस बीमारी से लडऩे के लिए लोगों को सभी जानकारी देने के मकसद से ये दिन मनाया जाता है।

 इस बीमारी से बचाव के उपायों के बारे में भी बताया गया, साथ ही सचिव द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, नालसा हेल्पलाइन 15100 राष्ट्रीय लोक अदालत, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, नवीन मोटरयान अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, पॉक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं उक्त कानूनों से संबंधित पंपलेट का वितरण भी किया गया ।

अवधेश गुप्ता, पैनल अधिवक्ता, जेल लीगल एड क्लिनिक रामानुजगंज द्वारा समस्त छात्रों को गीत- संगीत के माध्यम से बीमारी से बचाव हेतु प्रेरित किया गया।


अन्य पोस्ट