बलरामपुर

पाक कला स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत
02-Dec-2024 7:48 PM
पाक कला स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 2 दिसंबर। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड रायपुर एलपीजी के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज रत्न पारखी और क्षेत्रीय विक्रय अधिकारी आशीष कुमार के निर्देशानुसार सेंस ऑफ ड्यूटी प्रोग्राम के तहत सागर एच पी गैस एजेंसी रामानुजगंज के द्वारा हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी, पाक कला प्रतियोगिता एवं एलपी जी पंचायत का भव्य आयोजन डॉ. पूजा सिंह, प्रधान पाठक  ममता गुप्ता, मितानिन प्रमुख आशा गुप्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता  दीपा पांडे के विशिष्ट  आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें शहर की महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

पाक कला प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ, कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों सहित उपस्थित जन मानस को एल पी जी उपयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया, तदोपरांत प्रतिभागियों के मध्य विभिन्न  विन्दुओं पर अंको के आधार पर मूल्यांकन किया गया।  प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाली गिरिजा देवी, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली हीरा कश्यप और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली महिला दिव्या नागवंशी को क्रमश: दो हजार एक सौ ,एक हजार सात सौ, एक हजार पांच सौ रुपये नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया इसके साथ ही प्रतियोगिता में भाग लिए शेष सभी 9 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक एक हजार रुपये नगद प्रदान किया गया।

हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी कार्यक्रम के अगली कड़ी में सुरक्षा जांच में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी मैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दरम्यान सागर एचपी गैस एजेंसी के संचालक रमन अग्रवाल द्वारा सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि एल पी जी का उपयोग सुविधाजनक है किंतु उपयोग करते समय हमें आवश्यक सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए, हमें हमेशा सुरक्षा पाइप का ही इस्तेमाल करना चाहिए, सावधानी पूवर्क  एलपीजी गैस उपयोग करने के विभिन्न विन्दुओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुए  उपस्थित एल पी जी उपभोक्ताओं को सावधानियो के बारे में विस्तार से समझाया गया।

सागर एच पी गैस एजेंसी द्वारा आयोजित पाक कला प्रतियोगिता कार्यक्रम में नगर पंचायत के वरिष्ठ राजस्व निरीक्षक अजय गुप्ता, विकास अग्रवाल, विजय रावत, अनूप कश्यप, किरण पासवान, सूरज अग्रवाल, पंकज गुप्ता, सपन मांझी, देव ठाकुर, दीपक गुप्ता, सुमित पाल, अंकित पाल, भीम ठाकुर, छोटेलाल कश्यप सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।


अन्य पोस्ट