बलरामपुर

एड्स दिवस पर रक्तदान शिविर
02-Dec-2024 7:42 PM
एड्स दिवस पर रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 2 दिसंबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व एड्स दिवस के मौके पर रविवार को रक्तदाता सेवा समिति के द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया,जिसमें युवाओं महिलाओं चिकित्सकों सहित आमजनों ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया।

दंत चिकित्सक डॉ सत्यम गुप्ता के द्वारा पांचवीं बार रक्तदान किया गया। आमजनों सहित कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में जमा हुआ रक्त बलरामपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।

ब्लड डोनेशन शिविर में रक्तदाता सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद गुप्ता,सुर्य प्रताप कुशवाहा,डॉ प्रेमचंद बनर्जी, बीपीएम गुलाब डहरिया,एचडीएफसी बैंक के अमित मिश्रा सहित ब्लड बैंक और अस्पताल के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए।


अन्य पोस्ट