बलरामपुर
सेवानिवृति पर दी विदाई
01-Dec-2024 8:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रामानुजगंज, 1 दिसंबर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रामानुजगंज में पदस्थ भृत्य सुशीला देवी को 40 वर्षों के लम्बे कार्यकाल के बाद सेवानिवृती पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान संस्था की ओर से प्राचार्य बागर साय के द्वारा सुशीला देवी को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि श्रीमती सुशीला देवी की नियुक्ति विद्यालय में भृत्य के पद पर हुई थी अपने कुशल और मृदुभाषी व्यवहार से लगातार सेवा देते हुए विद्यालय के शिक्षकों और वहां पढऩे वाली छात्राओं के साथ उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


