बलरामपुर

बलरामपुर में तिहरे हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग
20-Nov-2024 10:28 PM
बलरामपुर में तिहरे हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग

प्रतापपुर नाई संघ ने सीएम को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,20 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कंचनपुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर प्रतापपुर नाई संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया।

ज्ञापन में प्रतापपुर नाई संघ ने बलरामपुर जिले में हुई इस जघन्य घटना की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है। मृतकों में एक 5 वर्षीय अबोध बालक, एक 17 वर्षीय माइनर बच्ची और उनकी मां शामिल हैं, और तीनों मृतक सर्व नाई सेन समाज से थे। संघ ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह हत्याकांड घटित हुआ।

प्रतापपुर नाई संघ ने मुख्यमंत्री से यह भी अपील की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिले। समाज के लोग इस घटना से गहरे आहत हैं और प्रशासन से त्वरित न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

ज्ञापन में समाज के प्रमुख सदस्य, विश्वनाथ ठाकुर, भोला ठाकुर, रामलाल ठाकुर, थानेश्वर ठाकुर,प्रेम ठाकुर,विजय ठाकुर,पिंटू ठाकुर, रामदेव ठाकुर, सियाराम ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, और नाई समाज के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट