बलरामपुर

यूपी से आ रही 2 पिकअप से 125 बोरी अवैध धान जब्त
19-Nov-2024 9:03 PM
यूपी से आ रही 2 पिकअप से 125 बोरी अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,19 नवम्बर। राजस्व विभाग की टीम ने उत्तरप्रदेश से आ रही 2 पिकअप में 125 बोरी अवैध धान जब्त किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 5 बजे त्रिशूली निवासी संजय गुप्ता एवं वाहन चालक सिकेन्द्र के द्वारा पिकअप क्रमांक यूपी 64 एटी 5584 में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से 60 बोरी अवैध धान लाया जा रहा था। इसी प्रकार ग्राम सिलाजु निवासी देवकुमार एवं वाहन चालक जमुना प्रसाद के द्वारा भी पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 3354 में 65 बोरी अवैध लाया जा रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम के द्वारा पचावल मोड़ पर रोक कर जांच की गई। दोनों वाहन के चालकों ने धान के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और न ही इस संबंध में संतोषप्रद जवाब दिया। धान सहित वाहन को जब्त कर सनावल थाना में सुपुर्द किया गया है।


अन्य पोस्ट