बलरामपुर

नाबालिग प्रेमिका पर खर्च कर देता था आरोपी का भाई पूरे पैसे... इसी आक्रोश में कर दी तीन हत्या
16-Nov-2024 9:46 PM
नाबालिग प्रेमिका पर खर्च कर देता था आरोपी का भाई पूरे पैसे... इसी आक्रोश में कर दी तीन हत्या

बलरामपुर क्षेत्र के दहेजवार में मिले 3 मानव कंकाल का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 16 नवंबर। बलरामपुर जिले के ग्राम दहेजवार स्थित खेत में शुक्रवार की सुबह 3 मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी। तीनों मानवकंकालों की पहचान कुसमी के सूरजदेव ठाकुर की पत्नी, 17 वर्षीय बेटी व 5 वर्षीय बेटे के रूप में हुई थी। तीनों की हत्या झारखंड के ग्राम बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी ने की थी।

बताया जा रहा है कि मुख्तार के छोटे भाई आरिफ अंसारी का कुसमी निवासी नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से वह घर पर पैसे नहीं भेजता था। इसी वजह से उसने नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई को कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर दी थी।

सूत्रों के अनुसार ग्राम बरगढ़ निवासी आरिफ अंसारी कुसमी में ठेकेदारी करता था। इससे उसकी आमदनी अच्छी थी, वहीं आरोपी मुख्तार अंसारी खेती बाड़ी के अलावा कबाड़ का काम करता था। आरिफ अंसारी का प्रेम प्रसंग 17 वर्षीय नाबालिग से चल रहा था। इसकी पुष्टि दोनों के बीच हुए चैट व कॉल से सामने आई है।

मुख्तार का मानना था कि इसी वजह से उसका भाई घर पर रुपए नहीं भेज रहा है, जबकि उसके पिता का इलाज कराना था। इसी रंजिशवश उसने छोटे भाई की नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां व मासूम भाई मिंटू को 27 सितंबर की दोपहर कुसमी बाजार से अपने साथ ले गया।

चूंकि झाडफ़ूंक के कारण वह भी अपने भाई के साथ उनके घर गया था। इस वजह से तीनों उसके साथ चले गए थे। तीनों को लेकर वह ग्राम दहेजवार स्थित नरकंकाल मिलने वाले स्थान के पास बनी एक झोपड़ी में पहुंचा। बताया जा रहा है कि यहां किसी का आना-जाना नहीं था।

सोते समय कुल्हाड़ी से तीनों को काट डाला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रात में मां- बेटी व मासूम भाई तीनों झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान मुख्तार ने कुल्हाड़ी से तीनों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से पर ताबड़तोड़ प्रहार कर मार डाला। फिर उनके शव को बहते पानी वाले खेत में फेंक दिया था।

आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से तीनों के शरीर के अंग सडक़र बहते चले गए और बदबू तक नहीं आई। इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

धान काटने पहुंचा किसान तो देखा मानव कंकाल

जिस खेत में तीनों मानव कंकाल मिले वह ग्राम महाराजगंज निवासी किसान पारसनाथ का है। उसने बताया कि धान की बुवाई करने के बाद वह कभी खेत की ओर झांकने नहीं आया था। शुक्रवार की सुबह वह धान की कटाई करने पहुंचा तो उसकी नजर तीनों मानव कंकाल पर पड़ी थी। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी।


अन्य पोस्ट