बलरामपुर

उप निरीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को एसपी ने दी शुभकामनाएं
11-Nov-2024 10:40 PM
उप निरीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को एसपी ने दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 11 नवंबर। एसआई भर्ती में बलरामपुर जिले के चयनित अभ्यर्थियों को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने शुभकामनाएं दी है।

हाल ही में एसआई परीक्षा परिणाम जारी किए गए है, जिसमें बलरामपुर जिले के कई अभ्यथियों का चयन हुआ है जो बलरामपुर जिले के लिए बड़े ही गर्व की बात है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर द्वारा उप निरीक्षक के पद पर चयनित हुए बलरामपुर के अभ्यर्थी  कुलदीप एक्का पिता  पिंगला एक्का, निवासी ग्राम बासेन, थाना पस्ता एवं  अनिता देवी पति  जय प्रकाश बखला, निवासी ग्राम हरगवां, थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें मार्गदर्शन भी दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर ने अभ्यर्थियों की मेहनत को सराहा और कहा कि आपके बुलंद हौसले और मुकाम हासिल करने के जज्बे से ही आपको सफलता मिली है। ट्रेनिंग के दौरान आने वाली समस्या एवं निदान के बारे में जानकारी साझा की गई।

उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर से भर्ती होकर आप वरिष्ठ पदों तक जा सकते हैं। अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में बेहतर कार्य दक्षता का प्रदर्शन करेंगे तो आपको पुलिस विभाग में अच्छी पहचान मिलेगी।


अन्य पोस्ट