बलरामपुर

सरपंच पति से मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार
11-Nov-2024 10:35 PM
सरपंच पति से मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 11 नवंबर। शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन घर में करने की बात को लेकर सरपंच पति से मारपीट मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना सनावल में प्रार्थी रामधनी सिंह मिनवाखाण्ड चम्परिया पारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 सितंबर को शासकीय उचित मूल्य दुकान का घर में संचालन करने के बात को लेकर प्रार्थी के साथ मिनवाखाड में मुस्लिम पारा के मैनुदिन के घर के पास मेन रोड पर आरोपी जाकिर, नुरेनवि, मुख्तार, सद्दाम हुसैन, साकीर, अली हुसैन सभी लोग रास्ता रोकर गाली गलौज करते हुए डण्डा से मारपीट करने की। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण में विवेचना दौरान प्रार्थी द्वारा अनुसूचित जनजाति का सदस्य होने के संबंध में जाति प्रमाण पत्र पेश करने पर प्रकरण में आदिवासी अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3 (1) द.ध जोड़ी गयी है।

पुलिस ने प्रकरण के आरोपी जाकिर उर्फ जाफीर, नूरेनबी, साकीर, सदाम, मुख्तार को गिरफ्तार कर न्यायालय मे रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया ।


अन्य पोस्ट