बलरामपुर

किसान को मारी थी गोली, 4 आरोपी गिरफ्तार
22-Oct-2024 8:58 PM
किसान को मारी थी गोली, 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 22 अक्टूबर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के परेवा गांव में शनिवार शाम किसान वासुदेव यादव पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है।

इस मामले में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने जानकारी देते हुए कहा कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था,आसपास थानों की टीम को भी एक्टिव किया गया था तत्काल हमारी विवेचना शुरू हुई उसमें तत्परता से हमारी टीम ने वहां वर्कआउट किया। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही थी।  उसी तारतम्य में हमें एक महत्वपूर्ण क्लू मिला था। हमें पता चला कि उसका पहले से कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद था, सभी संदिग्धों को हमने पूछताछ के लिए प्रयास शुरू किया। एक संदिग्ध जिसका नाम सुकेश यादव था, वह फरार चल रहा था, उसके उपर पुलिस को ज्यादा संदेह हुआ और बैकग्राउंड के साथ बाकी चीजें चेक करने के बाद पुलिस ने उसको बैकुंठपुर से हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरी बात पुलिस को बताई कि उसके और एक अन्य के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था।  इनका पुराना जमीनी विवाद था। इस घटना को करने इन्होंने प्लानिंग किया और ऐसे स्पॉट को चुना जहां से घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग सकें।

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सुकेश यादव, संतोष पैकरा, विश्वनाथ पैकरा, अश्विनी चौबे है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल एक मैगजीन दो बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया है।


अन्य पोस्ट