बलरामपुर

डीजे की तेज आवाज से युवक को ब्रेन हेमरेज
12-Sep-2024 8:19 PM
डीजे की तेज आवाज से युवक को ब्रेन हेमरेज

बलरामपुर, 12 सितंबर। सरगुजा में एक युवक का ब्रेन हेमरेज डीजे की तेज आवाज से हुआ है। मरीज से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि तेज डीजे बज रहा था, तभी उसको चक्कर आया और वह गिर पड़ा।

जानकारी के मुताबिक़ 2 दिन पूर्व बलरामपुर जिले के सनावल निवासी संजय जायसवाल को अचानक चक्कर और उल्टी की शिकायत हुई। परिजन उसे इलाज कराने अम्बिकापुर पहुंचे, यहां ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने जब मरीज का सीटी स्कैन कराया तो वो हैरत में पड़ गए, क्योंकि युवक के सिर के पीछे के हिस्से की नस फटने से ब्लड क्लाटिंग हुई थी। सामान्यत: ऐसा हाई ब्लड प्रेशर, एक्सीडेंट या मारपीट की घटनाओं में होता है।

डॉक्टर ने मरीज से बात की तो उसने बताया कि उसके साथ कोई दुर्घटना नहीं हुई है,उसे हाई बीपी की भी शिकायत नहीं रही है। इलाज के वक्त भी उसका बीपी नॉर्मल था।

 मरीज संजय और उसके परिजनों ने डॉक्टर से बताया कि उसके घर में पास ही तेज डीजे बज रहा था, उस वक्त संजय वहीं था, तभी उसे चक्कर आया। फिलहाल मरीज की गंभीर हालत के कारण उसे रायपुर भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट