बलरामपुर

लूटेरों को पकडऩे बलरामपुर एसपी 5 टीम के साथ पहुंचे झारखंड
12-Sep-2024 8:18 PM
लूटेरों को पकडऩे बलरामपुर एसपी 5 टीम के साथ पहुंचे झारखंड

गढ़वा एसपी ने कहा-मोस्ट वांटेड हैं ये लुटेरे, हरसंभव मदद करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,12 सितंबर। गांधी चौक में स्थित राजेश ज्वेलर्स में बुधवार को दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अपराधियों की खोजबीन लगातार जारी है। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे झारखंड की ओर भागे थे। आज राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी के नेतृत्व में नगरवासियों का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक गढ़वा दीपक कुमार पांडे से मिलकर अपराधियों को पकडऩे मे सहयोग करने का गुजारिश की। पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने कहा कि जिन अपराधियों के द्वारा छत्तीसगढ़ में घटना की गई है वे झारखंड में भी मोस्ट वांटेड हैं, हम हर संभव मदद करेंगे।

नगर में बुधवार को हुई लूट की घटना के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से झारखंड की ओर भागे थे। सूचना के बाद तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे गए थे तथा पुलिस टीम के साथ झारखंड भी गए। गढ़वा पुलिस से कोऑर्डिनेटर स्थापित कर अपराधियों को पकडऩे के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। घटना के आज दूसरे दिन भी पुलिस अधीक्षक टीम के साथ में झारखंड गये। गढ़वा पुलिस अधीक्षक से लगातार संपर्क स्थापित कर मामले को सुलझाने में बलरामपुर रामानुजगंज पुलिस सक्रिय है।

छत्तीसगढ़ की पुलिस टीम तो अपना कार्य कर ही रही है, साथ ही राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी भी अपने स्तर से गढ़वा जाकर नगरवासियों के प्रतिनिधि मंडल के साथ झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर से भी मुलाकात कर अपराधियों को पकड़वाने में मदद के लिए निवेदन किया। जिस पर मिथिलेश ठाकुर के द्वारा भी हरसंभव मदद  किये जाने का आश्वासन दिया।

बाईक एवं तीन मोबाइल बरामद
घटना के बाद रंका थाना अंतर्गत बाइक को लुटेरों के द्वारा छोड़ दिया गया था, जिसे संदिग्ध अवस्था में देखने पर पुलिस को सूचना दी गई। छत्तीसगढ़ सीमा पार होने के बाद लुटेरों के द्वारा लूटे गए तीन मोबाइल को फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। वहीं आज जशपुर से फॉरेंसिक टीम राजेश ज्वेलर्स में घटना स्थल का पहुंचकर फिंगरप्रिंट लिया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि घटना की पतासाजी के लिए 5 टीम को झारखंड भेजा गया है। आज मैं दूसरे दिन स्वयं झारखंड में ही हूं। हमारी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लें।


अन्य पोस्ट