बलरामपुर

मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस उपचार
11-Sep-2024 8:55 PM
मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस उपचार

बलरामपुर, 11 सितंबर। आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर विस्तार किए जा रहे हंै। ऐसे ही बदलाव की झलक जिला अस्पताल में देखने को मिल रही है। जिसमें अब तक 800 मरीजों को निशुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में किडनी रोग सबसे बड़ी समस्या है। किडनी संबंधी बीमारी होने पर डायलिसिस का सलाह चिकित्सक देते हैं। डायलिसिस कराना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पाता है क्योंकि इस पर हर माह हजारों रूपये खर्च होते है। इसके साथ ही जहां पहले मरीजों को डायलिसिस हेतु अम्बिकापुर या रायपुर जाना पड़ता था, लेकिन अब स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार करते हुए जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क सुविधा मिले इस हेतु जिला चिकित्सालय में यह सुविधा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है।

जिसमें जिला खनिज न्यास से तीन डायलिसिस यूनिट व साई संजीवनी ट्रस्ट से दो डायलिसिस यूनिट उपलब्ध करायी गयी गई है।

डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय बलरामपुर के कक्ष क्रमांक-42 में डायलिसिस की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है, जिसमें अब तक 800 मरीजों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा दी जा चुकी है। वर्तमान में 12 मरीज डायलिसिस की सुविधा ले रहे हंै। अब जिले के लोगों को डायलिसिस हेतु सुविधा जिले में उपलब्ध हो रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के लोगों से डायलिसिस की सुविधा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने एवं जानकारी देने की अपील भी की है।


अन्य पोस्ट