बलरामपुर
छापा, अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिक सील
10-Sep-2024 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,10 सितंबर। बलरामपुर जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल सर्जन तहसीलदार और बीएमओ के नेतृत्व में दबिश देकर कार्रवाई करते हुए रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के महावीरगंज गांव में दो मेडिकल क्लीनिक को सील कर दिया है।
इस कार्रवाई के बारे में बलरामपुर जिले के सिविल सर्जन डॉ. आरबी प्रजापति ने बताया कि रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत महावीरगंज गांव में एक लैब में क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था उसको सील कर दिया गया है। एक अन्य अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है। हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे