बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात
रामानुजगंज, 8 सितंबर। पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा मास्टर ट्रेनर एवं बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम के दो दिवसीय आयोजन का समापन भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता,जन चेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अमित गुप्ता की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान ट्रेनिंग सेमिनार में सम्मिलित लोगों को सम्मानित भी किया गया।
ट्रेनिंग सेमिनार में बलरामपुर रामानुजगंज जिले के 6 विकासखंडों के 250 से अधिक युवक युवतियां सम्मिलित रहे। विकास दोहरे के नेतृत्व में ट्रेनिंग सेमिनार आयोजित किया गया था।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा मास्टर ट्रेनर एवं बेल्ट ग्रेडिंग ट्रेनिंग सेमिनार आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि आत्मरक्षा के गुण सभी सीख सके खासकर लड़कियों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढक़र भागीदार बनने की आवश्यकता है।
विकास दुबे एवं अमित गुप्ता ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन में हम सबको हर संभव मदद करने की आवश्यकता है ताकि ऐसा आयोजनों को प्रोत्साहन मिल सके एवं समय-समय पर आयोजित हो सके।
आयोजन समिति के प्रमुख विकास दोहरे ने बताया कि रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा मास्टर ट्रेनर एवं बेल्ट ग्रेडिंग का यह जिले में दूसरा आयोजन है आने वाले समय में आयोजन को और बृहद के रूप में कराया जाएगा। ट्रेनिंग सेमिनार में ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर बालकृष्ण देवांगन, भगवान दास,हेमलाल पनीका, अमन गुप्ता, बीसी पनिका, मोहम्मद शराफत के द्वारा दिया गया। ट्रेनिंग में मार्शल आर्ट, सेल्फ डिफेंस सहित अन्य विषयों पर बारीकी से ट्रेनिंग दी गई। समापन समारोह में सुरेश दोहरे,जश्मति दोहरे, संजय रवि उर्मिला रवि,गोथूराम, मुन्नाराम, भगविनंती देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आयोजन लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
सुबह प्रभात फेरी भी निकल गई थी। युवक युवतियों के द्वारा शौर्य का भी प्रदर्शन करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं सेल्फ डिफेंस सिखाओ का नारा भी लगाया गया.।