बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 3 सितंबर। रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर 100 बिस्तरीय अस्पताल में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा आरोप लगाया कि परीक्षा अवधि के 3 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात महिला लिपिक के द्वारा एरियर्स भुगतान एवं इंक्रीमेंट लगाने के लिए रुपए की मांग की गई। चारों महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने फोन पे के माध्यम से 1500 एवं 3000 रुपए नगद दिये। महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर के ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर100 बिस्तरीय अस्पताल में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मचारी प्रियंका , कैलाशपति , सुनीता तिग्गा, अंजू सिंह आयाम ने कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हम सभी लोगों का वेतन जिला चिकित्सालय से आहरण किया जाता है। हमारी सेवा पुस्तिका कार्यालय सिविल सर्जन के द्वारा संधारित किया जाता है जबकि हम सभी अपनी सेवा कार्य 3 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं, 3 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद परीक्षा अवधि समाप्ति के संबंध में जिला कार्यालय में आवेदन किया था। इसके बाद स्थापना शाखा के लिपिक द्वारा उनसे पैसे की मांग की गई। अगर किसी तरह का काम होगा तो तुम लोगों को मेरे पास ही आना पड़ेगा, इस तरह की बातें लिपिक के द्वारा बोलकर उन्हें डरवाया गया जिसके बाद उन्होंने 4500 रुपए दे दिए, जिसमें 3000रु नगद एवं 1500 फोन पे के माध्यम से लिपिक को दे दिए। महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उचित कार्रवाई हेतु कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा है।