बलरामपुर

लरंगसाय महाविद्यालय में रोस लिली बड़ा ने प्राचार्य का प्रभार ग्रहण किया
31-Aug-2024 10:11 PM
लरंगसाय महाविद्यालय में रोस लिली बड़ा ने प्राचार्य का प्रभार ग्रहण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 31 अगस्त। यहां के शासकीय लरंगसाय  महाविद्यालय में पूर्व प्राचार्य डॉ. राम भजन सोनवानी पर पिछले दिनों लगे आरोपों के बाद उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आज प्राचार्य के रूप में रोस लिली बड़ा ने प्रभार ग्रहण किया।

ज्ञात हो कि शासकीय लरंगसाय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. राम भजन सोनवानी पर विद्यालय में अध्यनरत छात्रा ने अभद्र व्यवहार एवं गलत इशारे को लेकर स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी।

 जिस पर डॉ. सोनवानी के विरुद्ध शिकायत की जांच प्रतिवेदन एवं जांच अधिकारी की अनुशंसा के अनुसार उनके स्थान पर महाविद्यालय में पदस्थ राजनीति शास्त्र की सहायक प्राध्यापक रोस लिली बड़ा को आगामी आदेश तक प्राचार्य का पदभार सौंपा हैं।


अन्य पोस्ट