बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 26 अगस्त। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर में रूप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रबंध कार्यकारिणी समिति के व्यवस्थापक बंशीधर गुप्ता, समिति के सदस्य छोटे लाल गुप्ता एवम सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती शिक्षा संस्थान बलरामपुर के जिला प्रतिनिधि कोदूराम द्विवेदी ने कार्यक्रम मंच पर दीप प्रज्वलित कर इस रूप-सज्जा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं स्कूल के भैया/ बहनों को श्री कृष्ण के आदर्शों से अवगत करवाया।
प्रतियोगिता में भागीदारी दे रहे दर्जनों भैया/बहनों ने रूप सज्जा के तहत भगवान श्रीकृष्ण के अलग-अलग आकर्षक दृश्यों को इस अंदाज में प्रस्तुत किया कि मानो परिसर में कुछ क्षण के लिए द्वापरयुग का दौर उतर आया है।
इस दौरान प्रतियोगिता में जबर्दस्त प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागी में राधा सज्जा में प्रथम सोफिया परवीन, द्वितीय शिवानी पाल, तृतीय शीतल शर्मा, कृष्ण सजा प्रथम आर्यजीत गुप्ता, द्वितीय गुलाम आवेश, तृतीय संभव मिश्रा, नृत्य में प्रथम खुशबू साहू एवं वैष्णवी त्रिपाठी, द्वितीय खुशी एवं साथी, तृतीय मुस्कान एवं साथी, इन सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं उनकी प्रतिभा का खूब हौसलावर्धन हुआ। इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक ने भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श एवं उपदेशों को सम्पूर्ण विश्व के लिए हितकारी बताया एवं कहा कि उनके दिये उपदेशों पर चलकर ही सम्पूर्ण धरती के मानव बिरादरी के जीवन में सुख-शांति , संतुष्टि एवम समृद्धि संभव है।
इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक बंसीधर गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के तमाम भैया-बहन एवं हम सभी लोग श्री कृष्ण के आदर्श -उपदेश से प्रेरणा ग्रहण करें एवं सामाज में फैले बुराइयों एवं कुरीतियों को समाप्त करने में जुट जाएं, साथ ही इस ब्रह्माण्ड में जीव - जंतु से लेकर मानव जाति के कल्याण में जुटकर अपने जीवन को साकार बनाएं।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य महेश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में सभी आचार्यों ने सराहनीय योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य शंभू नाथ मिश्रा प्रधानाचार्य विनय कुमार पाठक, सभी भैया बहन, अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।