बलरामपुर

सशिमं में राधा-कृष्ण बनो स्पर्धा
25-Aug-2024 10:21 PM
सशिमं में राधा-कृष्ण बनो स्पर्धा

रामानुजगंज, 25 अगस्त। सरस्वती शिशु मंदिर में राधा बनो, कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष अशोक केसरी व्यवस्थापक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, सह व्यवस्थापक अजय केसरी, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल,सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल के विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया,जिसमें विद्यालय के 110 बच्चों के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय,तृतीय आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक रमन अग्रवाल ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर नगर की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान है जहां शिक्षा के साथ- साथ संस्कार भी प्रदान किया जा रहे हैं। स्कूल उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रेषित है आज हम बहुत गर्व से कह सकते हैं कि स्कूल से बहुत से बच्चे आज समाज में अपना उत्कृष्ट कार्य कर पहचान बना रहे हैं। यहां से पढक़र कई बच्चे आज विदेशों में जहा अच्छी नौकरी कर रहे हैं वहीं डॉक्टर, इंजीनियर सहित अच्छे व्यापारी एवं राजनेता भी है।

सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अजीत पांडे ने कहा कि 1984 से संस्था संचालित हो रही है वर्तमान में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है जिसमें 800 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

 समय-समय पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न सांस्कृतिक बौद्धिक कार्यक्रम कराए जाते रहते हैं उसी कड़ी में आज राधा बनो कृष्णा बनो प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें 110 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

इस दौरान रमाशंकर दूबे, केरवाशीला प्राचार्य रमेश मिश्रा, व्याख्याता अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, अभय कुमार, सुनील कुमार वर्मा सहित अभिभावक एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट