बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुनगंज, 17 अगस्त। भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना लाईव स्टॉक हेल्थ एण्ड डिसिज कंट्रोल प्रोग्राम अंतर्गत पशुधन विकास विभाग द्वारा जिला बलरामपुर रा.गंज के विकास खण्ड रामचन्द्रपुर (रामानुजगंज में एफ एमडी (खुरहा-चपका) रोग से गौवंशीय एवं भैंसीय पशुओं को बचाने के लिए 15 अगस्त से 30 सितम्बर तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
विकासखंड रामचन्द्रपुर (रामानुनगंज) के अतिरिक्त उपसंचालक डॉ. एस. एस. सेंगर ने बताया कि एफ एम.डी. (खुरखा-चपका) रोग के कारण पशुओं के मुंह में छाले होना, खुर में घाव होना, अत्यधिक लार निकलना, एवं बुखार आना इत्यादि लक्षण होते हैं। इस रोग का बचाव टीकाकरण से ही संभव है।
उन्होंने बताया कि 45 दिवस तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के लिए 45 टीकाकरण कार्यकर्ता शामिल कर कुल 19 टीकाकरण दल का गठन किया गया है जिनके द्वारा विकास खंड अंतर्गत गौवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं को एफ. एम.डी. रोग के प्रकोप से बचाने के लिए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपसंचालक सह विकासखंड नोडल अधिकारी डॉ. एस. एस. सेंगर एवं सहायक नोडल अधिकारी बी. बी. गुप्ता के द्वारा बताया गया कि गठित टीकाकरण दल के द्वारा पशुपालकों के ग्राम पैचायतों में बैठक आयोजित कर एवं जन प्रतिनिधियों की सहभागिता से एफ एम डी. रोग से पशुधन को बचाव करने हेतु एवं सुरक्षित रखने की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने विकास खंड के सभी पशुपालकों एवं ग्रामवासियों से अपील की है कि अपने-अपने पशुओं को एफ एमडी बीमारी से सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण करवाने हेतु एवं टीकाकरण दल का सहयोग करने की अपील की गई है। इस विशेष टीकाकरण अभियान में पशुधन विकास विभाग के विभागीय कर्मचारी रमेश पुरी, विजय पाल, मुकेश पाल, गोपाल राम, आनंदराम, लवकेश पाण्डेय, चुनमुन रवि एवं पशुधन मित्र संतोष कश्यप, रामलखन पाल, गोपाल प्रजापति, सुकुमार मंडल, देवकुमार, विशाल मिस्त्री, प्रिंस सिंह, रामसेवक यादव, मुंशीयादव, धर्मजीत यादव, घर-घर जाकर पशुओं में टीकाकरण का कार्य संपादित कर सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।