बलरामपुर

रामानुजगंज, 6 अगस्त। जिले में हाथियों का उत्पातजारी है। एक बार फिर हाथी ने युवक को कुचल कर मार डाला। घटना रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेस्ट टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवशंकर सिंह (20 वर्ष) मानसिक रूप से कमजोर था। सोमवार की दोपहर से ही घर से लापता था। शाम ढलते ही नरदेव जंगल चला गया। जहां हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला। परिजनों को घटना की सूचना आज सुबह करीब 10 बजे मिली। परिजनों से घटना के जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया।
रेंजर संतोष पाण्डे ने बताया कि मृतक परिवार को तत्कालिक वन विभाग की ओर से 25 हजार रु. सहयोग प्रदान किया गया है, बाद में उन्हेें शासन के ओर से क्षतिपूर्ति 6 लाख की राशि दी जाएगी।