बलरामपुर
वन जमीन पर खेती, 15 एकड़ को कराया अतिक्रमण मुक्त
26-Jul-2024 9:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 जुलाई। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत चंद्रनगर में कन्हर नदी के किनारे वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर खेती करने वालों पर वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पन्द्रह एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले लोगों पर विभाग अब सख्ती दिखा रहा है और कार्रवाई भी की जा रही है। रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के नगरा बीट में करीब पन्द्रह एकड़ वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मक्का की फसल लगाई थी, जिसको वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जोताई कर आरकेशिया का बीज डाला गया है।
बताया गया कि आने वाले समय में शेष बचे हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


