बलरामपुर

बेजा कब्जा हटाने का विरोध, कलेक्टर की गाड़ी रोकी
25-Jul-2024 8:43 PM
बेजा कब्जा हटाने का विरोध, कलेक्टर की गाड़ी रोकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 25 जुलाई। रामानुजगंज में राजस्व विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान लोगों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे जिले के कलेक्टर रिमिजियस एक्का की गाड़ी को भी लोगों ने रोक लिया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने की मांग करने लगे।

जानकारी के मुताबिक़ रामानुजगंज में राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, तभी रास्ते से कलेक्टर भी अपने सरकारी वाहन से जा रहे थे। लोगों ने कलेक्टर की गाड़ी को रोक लिया और अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई को रोकने की मांग करने लगे।

मौके पर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर रास्ते से हटाया तब जाकर कलेक्टर की वाहन निकल सकी।


अन्य पोस्ट