बलरामपुर

पुराने नाली को तोड़ कर सडक़ के नजदीक बनाने पर मुहल्लेवासी नाराज
19-Jul-2024 10:06 PM
पुराने नाली को तोड़ कर सडक़ के नजदीक बनाने पर मुहल्लेवासी नाराज

सीएमओ ने कहा पुराने जगह पर ही बनेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 19 जुलाई। वार्ड क्रमांक 4 में हो रहे नाली निर्माण में पुराने नाली को तोड़ कर रोड के नजदीक बनाए जाने को लेकर वार्डवासी एवं पार्षद ललित कश्यप की ओर से नगर पंचायत मुख्यनगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 04 में हो रहे नाली निर्माण को लेकर मुहल्लेवासी नाराज थे। मुहल्ले वासियों के द्वारा सीएमओ नगर पंचायत को ठेकेदार अंकित गुप्ता के विरुद्ध आवेदन देकर शिकायत की गई है। तत्पश्चात मौके पर जांच करने पहुंचे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा ठेकेदार को मुहल्ले वासियों के मंशानुरूप पुराने नाली को तोड़ कर ही नाली निर्माण करने की बात कही गई है।

वार्डवासियों का कहना था कि पूर्व में बने नाली पहले भी पुराने नाली पर ही निर्माण कराया गया था और बाद में भी पुराने नाली पर निर्माण कराया गया है, जबकि वर्तमान में जो नाली निर्माण हो रही है, वह रोड के नजदीक हो रही है, जिससे भविष्य में सामने वालों को भारी परेशानी हो सकती है, साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाएगी।

 इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना था कि मेरे द्वारा नाली निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मोहल्लेवासियों से चर्चा उपरांत संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि पुरानी निर्माण के स्थान पर ही नाली का निर्माण किया जाए, जिससे कि मोहल्ले वासियों को परेशानी न झेलना पड़े।


अन्य पोस्ट