बलरामपुर

शाला प्रवेश उत्सव, नव प्रवेशी बच्चों का तिलक, मिठाई से स्वागत
05-Jul-2024 4:37 PM
शाला प्रवेश उत्सव, नव प्रवेशी बच्चों का तिलक, मिठाई से स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 5 जुलाई।
विकास खंड शिक्षा कार्यालय कुसमी में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को मनाया गया। इस दौरान नव प्रवेशी बच्चों को विधायक ने माथे में तिलक लगाकर, माला पहनाया फिर मिठाई खिलाई और पढ़ाई के पहले कदम की शुभ घड़ी में नन्हे पैरों में महावर लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

शाला प्रवेश उत्सव कुसमी में मुख्य अतिथि उद्धेश्वरी पैकरा, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सह शिक्षा समिति अध्यक्ष हरीश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य हीरामुनी निकुंज ने उपस्थित एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, बीईओ, अभिभावक, छात्र-छात्राओं सहित सभी अधिकारीयों व कर्मचारीयो के साथ सरस्वती माता की छाया चित्र पर पुष्प चढ़ाया तथा दीप प्रज्वलित किया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत में पहुचे सभी अतिथियों के समक्ष स्वागत गीत की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने स्वागत किया. जिन्हें कार्यक्रम की अंत में विधायक उद्देश्वरी पैकरा ने नगद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया। तथा शिक्षा कार्यालय प्रांगण में बारिस के मौसम में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्धेश्वरी पैकरा ने शाला प्रवेश उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा अब पढ़ाई के प्रति संसाधन बढ़ गया है। सरकार के द्वारा भी शिक्षा को बढ़ावा देने हर तरह का अथक प्रयास किया जा रहा है। उपस्थित राजस्व विभाग के अधिकारियों से अपील की कि  बच्चों को स्कूल में एडमिशन कराने में कई आवश्यक दस्तावेज लगते हैं आय, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र शीघ्र बनाकर अविभवकों का मदद करें ताकि उन्हें परेशानियां उत्पन्न न हो।

पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह ने कहा- आज का दिन खुशियों का दिन है। भारी बारिश में उपस्थित सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा हमेशा बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करने की सलाह देते हुए बताया कि हम सभी का दायित्व है कि 6 से 12 वर्ष के बच्चों कों पढ़ाई के प्रति जागरूक करें और उन्हें रोजाना स्कूल भेंजे। आगे उन्होंने शिक्षकों को संदेश दिया कि कई ग्राम पंचायत में स्कूल भवन जर्जर है। इस कारण स्कूल में अध्यापन प्रभावित हो रहा है। इस ओर जानकारी साझा करें ताकि इस तरह की समस्याओ को दूर किया जा सकें।

विशिष्ट अतिथि हरीश मिश्रा ने कहा -शिक्षा के प्रति बच्चो को आज के उत्सव में बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। बच्चों को जीवन जीने की प्रेरणा देते हुए बताया कि लक्ष्य के साथ - साथ जीवन जीने के लिए कई समस्या से जूझना पड़ता है। 

इस दिशा में भी बच्चों को सीखना चाहिए। ताकि लक्ष्य व अच्छे संस्कार बच्चों को मिले। बच्चों को सिखाने के लिए हमें भी अपने व्यवहार व आचरण शालीन रखना चाहिए, तब जाकर बच्चों को अच्छी प्रेरणा मिलेगी। शिक्षा के प्रति जो भी अव्यवस्थाएं रही हैं जानकारी मिलने पर हम सभी मिलकर उसे दूर करने का प्रयास करते रहे हैं। आगे भी बेहतर शिक्षा के लिए हम सभी प्रयासरत रहेंगे।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुसमी रामपथ यादव ने शिक्षकों को नियमित स्कूल जाकर अच्छे शिक्षक के रूप में बच्चों को निरंतर अध्यापन कराने का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित अविभवकों को साक्षर भारत अभियान के परियोजना अधिकारी सुनील गुप्ता ने अवगत कराया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत कुसमी ब्लॉक में 45 ग्राम पंचायत का सर्वे कर चयन किया गया है।  कार्यक्रम को शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है, जिसका परीक्षा सितम्बर 2024 में होना है, जिसमें कुल 6025 परीक्षार्थियों का लक्ष्य रखा गया हैं. जिसमें सेक्टर अधिकारी व ग्राम प्रभारी व सर्वे अधिकारी सेवा में लगे हैं। 

विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मंच का सफल संचालन शिक्षक दीपक सिन्हा ने किया. जिनके साथ सहयोग की भूमिका में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष हरकेश भारती, नंदकुमार गुप्ता, प्रेम शंकर यादव, चन्दन गुप्ता, युगेन्द्र सिंह सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहें।

शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करुण डहरिया, तहसीलदार शशिकांत दुबे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक पांडेय ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव, उमेश्वर ओझा, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण पैकरा, अर्जुन यादव , राजेश्वर गुप्ता, मो. शमीम, उपेंद्र सिंह , प्रदीप गुप्ता, नंदू कश्यप, विवेक सिंह, सहायक शिक्षा अधिकारी परमार, बीआरसी, शशांक दुबे , संतोष दुबे सहित भारी संख्या में गणमान्य अतिथि छात्र - छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए। 


अन्य पोस्ट