बलरामपुर

अवैध कोयला परिवहन, दो टिप्पर जब्त, 2 बंदी
27-Jun-2024 8:50 PM
अवैध कोयला परिवहन, दो टिप्पर जब्त, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 27 जून।
क्षेत्र में कोयला चोरी पर लगाम लगाते हुए पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन करने के मामले में दो टिप्पर को जब्त किया है। 

 राजपुर पुलिस की पट्रोलिंग ग्राम ग़श्त दौरान पूछताछ करने पर पता चला कि टिप्पर वाहन सीजी 15 एसी 5674 चालक आकाश शांडिल्य एवं एक अन्य टिपर वाहन क्रमांक सीजी 30 बी 2119 का चालक नामिक कुमार अगरिया दोनों निवासी मरकाडांड़ अपने-अपने वाहन में महेंद्र जायसवाल के ईंट भ_ा से महेंद्र जायसवाल के कहने पर कोयला लोड कर अम्बिकापुर की ओर ले जा रहे थे।

पूछताछ एवं जाँच पड़ताल में वाहन चालकों के पास किसी प्रकार का कोई दस्तावेज का नहीं होना पाए जाने से वाहन जब्त कर अग्रिम विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि इस कार्य में जिस किसी की भी संलिप्तता पाई जाएगी, उन सब के खिलाफ़ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट