बलरामपुर

अधेड़ की मौत, जांच में जुटी पुलिस
16-Jun-2024 9:43 PM
अधेड़ की मौत, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 16 जून। जिले के विजयनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिनिया में शनिवार देर रात अधेड़ की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

यहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बलरामपुर रेफर कर दिया, लेकिन बलरामपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।

मृतक के तकिये के नीचे सब्जी के पौधे में डालने वाला कीटनाशक दवाई भी मिला है। परिजनों के मुताबिक हो सकता है कि कीटनाशक का सेवन किया होगा।

बीएमओ डॉ. हेमंत दीक्षित ने बताया कि बंधन नागवंशी को बीती रात करीब एक बजे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे,लेकिन उसकी स्थिति गंभीर थी तो जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।


अन्य पोस्ट