बलरामपुर

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, भागते कई लोगों को मारी टक्कर
12-Jun-2024 9:15 PM
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, भागते कई लोगों को मारी टक्कर

 बैरिकेडिंग भी तोड़ा, टायर फटने पर ट्रक छोडक़र ड्राइवर फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 12 जून।
बुधवार को तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ड्राइवर की खोजबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर निवासी एजाज अहमद अपने एक दोस्त के साथ बाइक से रामानुजगंज आया हुआ था और वापस बाइक से अंबिकापुर लौट रहा था, तभी ट्रक क्रमांक सीजी 22 एक्स 6899 के ड्राइवर ने तेज रफ्तार में बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एजाज अहमद की मौत हो गई। 

टक्कर मारने के बाद रूकने के बजाय ड्राइवर ने और तेज रफ्तार में ट्रक को भगाने लगा और चार से पांच अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी।

तातापानी पुलिस चौकी के सामने ट्रक को रोकने के लिए बैरिकेडिंग किया गया था, जिसे भी तोड़ते हुए वह भाग रहा था, तभी अंवराझरिया घाट से पहले पुलिया की रेलिंग से ट्रक की टक्कर हुई और टायर फट गया। जिसके बाद ट्रक को वहीं सडक़ पर छोडक़र ड्राइवर जंगल की तरफ भाग निकला।

इस मामले में चौकी प्रभारी हिम्मत सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। घटना में एक युवक की मौत हुई है, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है ड्राइवर की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट