बलरामपुर

रामविचार के विस में बीजेपी को सबसे बड़ी लीड
10-Jun-2024 9:15 PM
रामविचार के विस में बीजेपी को सबसे बड़ी लीड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,10 जून। सरगुजा लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार चिंतामणि महाराज ने 64 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर कांग्रेस को पराजित किया है। इस जीत में रामानुजगंज विधानसभा और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का अहम योगदान रहा है।

लोकसभा चुनाव में रामविचार नेताम के गृह क्षेत्र रामानुजगंज विधानसभा से भाजपा को 39 हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल हुई, जिसके परिणामस्वरूप बीजेपी को सरगुजा लोकसभा में यह जीत नसीब हुई है। सरगुजा लोकसभा की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में रामानुजगंज से ही बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को इतनी बड़ी लीड मिली।

नेताम ने चिंतामणि के पक्ष में किया था जमकर प्रचार

चिंतामणि महाराज के समर्थन में मंत्री रामविचार नेताम ने पूरे सरगुजा में जमकर प्रचार किया था। आदिवासी समाज के बीच नेताम की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। रामानुजगंज विधानसभा सीट में बीजेपी के बड़े अंतर की बढ़त ने नेताम के जनाधार को साबित किया है।


अन्य पोस्ट