बलरामपुर

काउंटिंग आब्जर्वर नियुक्त
02-Jun-2024 9:12 PM
काउंटिंग आब्जर्वर नियुक्त

बलरामपुर, 2 जून। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य के सुचारू रूप से संपादन करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विधानसभा  07-रामानुजगंज तथा  08-सामरी के लिए श्री अजय वी (कर्नाटक के राप्रसे अधिकारी) को काउंटिंग आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। 

श्री अजय वी बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के पवई कक्ष में रुके हैं। प्रत्याशी, राजनीतिक  दल प्रतिनिधि प्रात: 10 से दोपहर 11 बजे के तक निर्धारित स्थल एवं समय पर संपर्क कर निर्वाचन संबंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं उनका संपर्क नम्बर 8971470612 है।


अन्य पोस्ट