बलरामपुर

फांसी पर लटकी मिली नवविवाहिता की लाश, जांच
27-May-2024 8:09 PM
फांसी पर लटकी मिली नवविवाहिता की लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलरामपुर, 27 मई।
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ओरंगा में नव विवाहिता की लाश महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। लाश मिलने के बाद गांव में हडक़ंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार  रविवार को यूपी के बीजपुर में शादी समारोह में जाने के लिए वहा पति से जिद कर रही थी। दोनों पति-पत्नी के बीच काफी नोक झोंक भी हुई। जिसके बाद सबिला की महुआ पेड़ पर लटका हुई लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

सबिला की शादी ओरंगा में जसीम अंसारी के साथ पिछले साल अप्रैल में हुई थी। मृतका के पिता कलामुद्दीन का कहना है कि दामाद जसीम अक्सर बेटी के साथ मारपीट करता था।  रामचंदरपुर थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर ने इस मामले में बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट