बलरामपुर

कन्हर नदी एनीकट मरम्मत का निरीक्षण करने पहुंचे ईई
22-May-2024 8:48 PM
कन्हर नदी एनीकट मरम्मत का निरीक्षण करने पहुंचे ईई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 22 मई।
रामानुजगंज कन्हर नदी पर बनाए गए एनीकट का मरम्मत कार्य जलसंसाधन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है,एनीकट मरम्मत कार्य का जायजा लेने विभाग के कार्यपालन अभियंता लवकेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे उन्होंने निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।

वाटर स्टोरेज के लिए नगर के कन्हर नदी में एनीकेट का निर्माण कार्य कराया गया था,गेट खराब होने के कारण पानी लीकेज हो जाता है और पानी बह जाता है। जल संसाधन विभाग के द्वारा इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।

निरीक्षण में शामिल राजेंद्र सिंह एसडीओ,सब इंजीनियर वीरेंद्र कुमार और महिला इंजीनियर रागिनी के द्वारा भी लगातार मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट