बलरामपुर

कैबिनेट मंत्री रामविचार ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना
20-May-2024 10:03 PM
कैबिनेट मंत्री रामविचार ने  बाबा बैद्यनाथ धाम में  की पूजा-अर्चना

झारखंड में कर रहे चुनावी प्रचार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 मई।
कैबिनेट मंत्री और रामानुजगंज विधानसभा सीट से विधायक रामविचार नेताम लोकसभा चुनाव में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं और भाजपा को जीताने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मेहनत कर रहे हैं।

झारखंड प्रवास के दौरान मंत्री नेताम देवघर में प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन पूजन करने पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हुए भगवान शिव का आशीर्वाद लिया, साथ ही क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। 


अन्य पोस्ट