बलरामपुर

बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, महिला की मौत
17-May-2024 8:00 PM
बस ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,17 मई।
बरियों चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघिमा में राष्ट्रीय मुख्य राजमार्ग 343 पर रामानुजगंज से अंबिकापुर जा रही बस ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को ठोकर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक छोटा बच्चा व उसके पति घायल गए।

जानकारी के अनुसार घटना लगभग 10 बजे की है। ग्राम धंधापुर कोरवापारा थाना राजपुर निवासी बाबूलाल एवं उसकी पत्नी सुनीता तथा एक साल का छोटा बच्चा धंधापुर से ग्राम भेस्की शादी में शामिल होने मोटरसाइकिल में जा रहे थे। तभी बरियों के थाना के बघिमा के पास मुख्य सडक़ पर रामानुजगंज से अम्बिकापुर जा रही आदर्श बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0637 के चालक द्वारा मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी।

हादसे में बाबूलाल की पत्नी सुनीता के सर पर बस का चक्का चढ़ जाने से मौके पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल चालक बाबूलाल एवं 1 साल के छोटे बच्चे को भी चोटें आई हैं।

घटना के बाद स्थानीयों द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियों में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है।


अन्य पोस्ट